मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, वसं। भाजपा पूर्वी जिला की बैठक रविवार को जिला परिषद स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। पार्टी के क्षेत्रीय प्रभारी संगम लाल गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने को कहा, ताकि विस चुनाव में लोगों को एनडीए के प्रति मतदान को प्रोत्साहित किया जा सके। इसके अलावा सभी शक्ति केंद्र प्रमुख और बूथ अध्यक्षों को बूथ स्तर पर बैठक कर लोगों तक जानकारी पहुंचाने का दायित्व सौंपा। बैठक की अध्यक्षता पूर्वी जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता विवेक कुमार ने की। बैठक में सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रमुख और वार्ड पार्षद शामिल हुए। इस दौरान पूर्व सांसद अजय निषाद और उनकी पत्नी रमा निषाद का स्वागत जिलाध्यक्ष ने किया। मंच पर क्षेत्रीय प्रभारी संगम लाल गुप्ता, क्षेत्रीय सह प्रभारी महेंद्...