प्रयागराज, नवम्बर 8 -- प्रयागराज। चार नवंबर से मतदाताओं तक नया प्रपत्र पहुंचाना था वो अब पहुंचने लगा है। शुक्रवार को एसीएम द्वितीय ठाकुर प्रसाद ने बीएलओ के साथ मतदेय मतदाताओं को प्रपत्र बांटे। इसके साथ ही एसडीएम सोरांव ज्ञानेंद्र सिंह ने अपने क्षेत्र में इसका वितरण शुरू करा दिया है। नए प्रपत्र में मतदाता की वर्तमान तस्वीर, ईपिक का बार कोड, नाम, वर्तमान ईपिक नंबर, पता, क्रम संख्या, भाग संख्या, विधानसभा क्षेत्र का नाम पहले से प्रकाशित है। इसके साथ ही बीएलओ का नाम व मोबाइल नंबर भी अंकित किया गया है। शेष विवरण मतदाताओं को भरने हैं। इसमें जन्मतिथि, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, पिता व अभिभावक का नाम, उनका ईपिक नंबर, माता का नाम, उनका ईपिक नंबर, पति या पत्नी का विवरण देना होगा। इसके साथ ही पिछले एसआईआर का विवरण भी देना होगा। इसमें निर्वाचक का नाम, ...