लखनऊ, अगस्त 3 -- यूपी भाजपा 2027 में होने वाले विधान सभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुई पार्टी की संगठनात्मक बैठक में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे घर-घर पहुंचें और नए वोटरों को मतदाता बनवाने के अभियान में जुटें। पार्टी की खास नजर 18 साल की उम्र पूरी करके पहली बार मतदाता बनने वाले युवाओं पर है। पदाधिकारियों को हर बूथ पर 100 और विधान सभावार 10-15 हजार नए मतदाता बनाने का लक्ष्य दिया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण लोकतंत्र की आधारशिला है। यह केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं बल्कि राजनीतिक जिम्मेदारी भी है। हर कार्यकर्ता सुनिश्चित करे कि उसके बूथ पर कोई भी पात्र मतदाता वोटर लिस्ट में शामिल होने से छूटने न पाए। 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा मत...