मेरठ, सितम्बर 27 -- मेरठ। स्वच्छता जीवन का अपरिहार्य अंग है। शिक्षा का अभिप्राय ही जनमानस में संचेतना जाग्रत करना है ताकि समाज जीवन्तता हासिल करें। समाज में जागरुकता एवं स्वच्छता संदेश घर-घर ही नहीं अपितु प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की। सीसीएसयू कैंपस में महिला अध्ययन केंद्र एवं विधि अध्ययन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत पोषण पर भाषण एवं मातृ सम्मलेन में यह बात कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कही। शुभारम्भ कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, प्रो. बिन्दु शर्मा, प्रो. अरुणा वर्मा, प्रो. राजीव श्रीवास्तव, डॉ. सरिता त्यागी, डॉ. श्वेता शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल यादव एवं समन्वयक डॉ. विवेक कुमार ने किया। डॉ. विवेक कुमार ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान का उद्देश्य अपने व्यवहार, आचरण एवं ज्ञान स...