फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 14 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिले में चल रही एसआईआर के बीच बीएलओ के सामने अभी चुनौती खत्म नही हुयी है। करीब जिले में 80 फीसदी डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा हो चुका है। इसके बाद भी अनट्रेसेबल मतदाता बीएलओ के लिए सबसे अधिक चुनौती बन रहे हैं। जनपद के चारो विधानसभा क्षेत्रों में कुल 13 लाख 98 हजार 9 मतदाता हैं। इसमें 3 लाख मतदाता अभी तक ट्रेस नही हो पाये हैं। हालांकि इसमें 39 हजार मृतकों की संख्या भी शामिल है। शनिवार को पर्यवेक्षण अधिकारियों की देख रेख में बीएलओ ने अपने अपने क्षेत्रों में काम काज निपटाया। बूथों पर भी बैठे और घर घर पहंुचे।हालंाकि कई बूथों पर सन्नाटे जैसी स्थिति रही। भरहेपुर में बीएलओ मीना अपना काम निपटाने में लगी रहीं। जहां पर जो लोगों के सामने समस्या आ रही थी उसको भी बताया गया। नेकपुर चौरासी के सामने प्...