मऊ, अक्टूबर 13 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र में विशेष संचारी रोग नियंत्रण के अंतर्गत 11 अक्तूबर से शुरू हुए दस्तक अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां की टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य का हाल पूछ रही है। वहीं घरों के बाहर स्टीकर लगाकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीणों को अपने आसपास गंदे पानी को एकत्रित न होने देने की भी सलाह दे रही है। साथ में विभिन्न संचारी रोगों से बचाव के बारे में तरीके भी बता रहीं हैं। यह अभियान पूरे क्षेत्र में 31 अक्तूबर तक चलेगा। क्षेत्र के फरसरा खुर्द, सियरहि, लामी, कादीपुर, पनइल, भैसाखरग, धनौली, फरसरा बुजुर्ग, तारनपुर समेत अन्य गांवों में आशा और आंगनबाड़ी की टीम घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के लक्षण और उनसे बचाव के बारे में बता रही हैं। ब...