फिरोजाबाद, मार्च 4 -- फिरोजाबाद नगर निगम के टैक्स विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में वसूली के लक्ष्य को पूरा करने को सोमवार से डोर टू डोर अभियान के साथ कैंप के आयोजन शुरू कर दिए। नगर आयुक्त के निर्देश पर कर निर्धारण अधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को अधिक से अधिक वसूली करने की सख्त हिदायत दी है। कर निर्धारण अधिकारी ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 का अंतिम माह चल रहा है। इस माह में अधिक से अधिक गृहकर, जलकर वसूली के प्रयास किए जाएं। किसी को लेकर उन्होंने सुबह होते ही डोर टू डोर अभियान के अलावा विभिन्न वार्डों में कैंप लगाकर वसूली का कार्य शुरू कराया है। उन्होंने कहा है कि उनका प्रयास है की शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यह अभियान 31 मार्च तक लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...