गुमला, अगस्त 15 -- सिसई, प्रतिनिधि। बैजनाथ जालान महाविद्यालय सिसई में गुरुवार को घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा रैली निकाली गई। महाविद्यालय एनएसएस के बैनर तले आयोजित इस रैली में शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, एनएसएस स्वयंसेवक और एनसीसी कैडेट शामिल हुए। रैली महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर कॉलेज रोड, स्कूल चौक, थाना रोड होते हुए शहीद लोहरा उरांव स्मारक तक पहुंची। जहां शहीद लोहरा उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। प्रभारी प्राचार्य अमिताभ भारती ने कहा कि घर-घर तिरंगा कार्यक्रम हमें देशभक्ति की प्रेरणा देता है और असली देशभक्ति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन है। योग गुरु गजराज महतो ने भी छात्रों को देशभक्ति के प्रति प्रेरित किया। तिरंगा रैली का नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रवीण बसंती और प्रो. सोनिया ...