दरभंगा, दिसम्बर 29 -- श्री खाटू श्याम मंडल, दरभंगा की ओर से 50वां श्री श्याम बसंत महोत्सव श्री श्याम मंदिर, जीतूगाछी, दरभंगा में मनाया जाएगा। मंडल के सभी सदस्य उत्सव की तैयारी में पूरे मनोयोग से संलग्न हैं। 50 घरों में 50 दिनों तक नि:शुल्क ताली कीर्तन आयोजित किये जाने हैं। अब तक 35 ताली कीर्तन 35 भक्तों के घरों में समर्पण, श्रद्धा और भक्तिपूर्ण वातावरण में संपादित हो चुके हैं। सभी ताली कीर्तनों में भक्तों की अप्रत्याशित उपस्थिति रहती है। इस उत्सव में श्री कृष्णावतार बाबा श्याम के आह्वान को समर्पित साष्टांग दंडवत यात्रा भी की जा रही है। सुनील शर्मा 'डब्बू' ने शक्तिधाम मंदिर, गुदरी बाजार से जीतूगाछी स्थित श्री श्याम मंदिर तक की अकेले दंडवत यात्रा प्रारंभ की। डब्बू शर्मा के नेतृत्व में और उनसे प्रेरित होकर प्रत्येक रविवार को कई प्रेमी इस यात...