गाजीपुर, सितम्बर 18 -- गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार से 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान (17 सितंबर से 2 अक्टूबर ) और 8 वें राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर से 16 अक्टूबर) का शुभारंभ का लाइव प्रसारण जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की अध्यक्षता में देखा गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के धार जिले से राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्घाटन किया और उनका लाइव संबोधन जनसमूह ने उत्साह के साथ सुना। अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह ने 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) और 8 वें राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर से 16 अक्टूबर) के शुभारंभ अवसर पर कहा कि यह अभियान जनभागीदारी से जनस्वास्थ्य का राष्ट्रीय महा अभियान है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि गाँव-गाँव और घर-घर तक स्वास्थ्य और पोषण सेवाएँ पहुँचें। महि...