रुद्रपुर, अगस्त 1 -- रुद्रपुर। नगर निगम की ओर से 1 से 31 जुलाई तक चलाए गए विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ का शुक्रवार को समापन हो गया। अभियान के तहत विभिन्न वार्डों में स्वच्छता जागरूकता रैलियां, नुक्कड़ सभाएं, स्वच्छता शपथ और घर-घर जाकर संवाद कार्यक्रम किए गए। इस दौरान नगर निगम की टीमों ने नागरिकों को साफ-सफाई के महत्व, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और घर के कचरे को गीला-सूखा अलग करने की विधि के बारे में जानकारी दी। इसमें महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। इस पहल से कई क्षेत्रों में साफ-सफाई में उल्लेखनीय सुधार देखा गया। नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं, बल्कि लोगों की जीवनशैली में स्वच्छता को स्थाई रूप से शामिल करना था। कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन और कचरा म...