मिर्जापुर, दिसम्बर 16 -- लालगंज। विकासखंड क्षेत्र में पंचायत मतदाता सूची के अद्यतन को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। आगामी रिव्यू के तहत सभी पंचायतों में मतदाताओं का भौतिक सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल हिंदल ने बीएलओ को निर्देश दिए हैं कि वे प्रत्येक मतदाता के घर-घर जाकर जानकारी एकत्रित करें। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की ढील या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंचायत क्षेत्र के हर मतदाता की स्थिति सही ढंग से दर्ज की जाएगी। फर्जी, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने के साथ-साथ योग्य मतदाताओं को जोड़ने का काम पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्य में शिथिलता पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की ...