लखनऊ, नवम्बर 14 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत पूरे लखनऊ के नौ विधान सभा क्षेत्रों में गणना प्रपत्र बांटे जा रहे हैं। प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र भरने के बाद चार दिसम्बर से पहले बीएलओ को वापस भी करना है। ऐसे में गणना प्रपत्र मतदाताओं तक समय पर पहुंच जाएं यह प्राथमिकता है। अबरार नगर में रहने वाले कामिल और उनका परिवार गणना प्रपत्र का इंतजार कर रहा है। इसी तरह हामिद, जुनैद की भी यही दिक्कत है। एक दिन पहले एक पड़ोसी ने बताया कि बीएलओ घर नहीं आने वाले। आपको अपने बूथ जा कर गणना प्रपत्र भरना होगा। उसे भरने के बाद वहीं पर वापस जमा करना होगा। बूथ पर बेठ कर बोल रहे हैं कि यहीं से गणना पत्र ले जाओ। शहर के अधिसंख्य मोहल्लों कालोनियों में यही स्थिति है। चुनाव आयोग का निर्देश है कि बीएलओ घर घर जाएंगे, मतदाता को समझाएंगे कि गणना प्रपत्र कै...