बस्ती, जुलाई 29 -- बस्ती। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को एमडीए कार्यक्रम अभिमुखीकरण कार्यशाला हुई। 10 अगस्त से शुरू हो रहे अभियान की तैयारी की समीक्षा की गई। कार्यशाला में नगरी क्षेत्र की सभी आशा, एएनम और मलेरिया इंस्पेक्टर को दिशा-निर्देश दिए गए। टीम घर-घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएंगी। डीएमओ राजेश चौबे ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने सभी के सहयोग की अपील की। नोडल अधिकारी डॉ. एके गुप्ता ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर माइक्रोप्लान व बूथ प्लान बनाना, दवा की स्थिति, रैपिड रिस्पांस टीम का गठन करना है। अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर सच्चिदानंद चौरसिया ने बताया कि शहर में 135 टीमें लगाकर सवा लाख लोगों को दवा खिलाई जाएगी। इस दौरान मलेरिया इंस्पेक्टर ज्योति सिंह, डीसीपीएम दुर्...