सीतामढ़ी, अप्रैल 9 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सरकारी विद्यालयों में बच्चों के नामांकन को लेकर विशेष प्रवेशोत्सव अभियान चलाया जा रहा है। एक अप्रैल से शुरु यह अभियान 15 अप्रैल तक चलेगा। इसका उद्देश्य छह वर्ष पूरा होने वाले या पूरा कर चुके बच्चे अथवा छह आयु वर्ष से उपर के कोई भी बच्चा स्कूलों में नामांकन से वंचित न रहे। इस अभियान की सफलता के लिए विभिन्न विभागों द्वारा आम लोगों को सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओ के बारे में भी बताया जा रहा है। इसमें शिक्षा विभाग एवं साक्षरताकर्मियों द्वारा भी पोषक क्षेत्र में घर-घर जा कर लोगों को शिक्षा का महत्व एवं नामांकन अभियान एक अप्रैल से चलाया जा रहा है। लोगों को अभियान के बारे में बताया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज के स्वयं सेवकों द्वारा घर-...