औरंगाबाद, जुलाई 3 -- औरंगाबाद कलेक्ट्रेट स्थित अनुग्रह नगर भवन में बीएलओ, मास्टर ट्रेनरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री ने की। डीएम ने कहा कि यह प्रशिक्षण आगामी चुनाव प्रक्रिया का आधार है इसलिए मास्टर ट्रेनरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों में कार्यरत बीएलओ को प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त सभी जानकारी को स्पष्ट, सरल और प्रभावी ढंग से समझाए। मतदाता सूची के अद्यतन, त्रुटियों के शुद्धिकरण, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने तथा मतदाता पहचान संबंधी दस्तावेजों के सत्यापन आदि सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। डीएम ने कहा कि घर-घर ज...