गया, जुलाई 22 -- शेरघाटी के नई बाजार में मंगलवार को शेरघाटी और बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठित और मजबूत बनाने का मंत्र दिया गया। करीब चार घंटे चली इस कार्यशाला में दोनों विधानसभा क्षेत्रों के कई प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए। जिलाध्यक्ष चिंटू सिंह ने बताया कि कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को बूथ सशक्तिकरण की तकनीक सिखाई गई और उन्हें गांव-टोलों में मतदाता संपर्क अभियान शुरू करने का निर्देश दिया गया। साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकारों की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौंपी गई। कार्यशाला में मुकेश शर्मा, सिद्धार्थ मिश्र, राजेश कुमार सिंह, अनुज सिंह, कौशल वर्मा, गजेंद्र दास सहित अन्य नेता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...