गुमला, नवम्बर 8 -- घाघरा, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा के सभागार में शुक्रवार को सहिया कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसटीटी उमाशंकर सिंह ने की। इस दौरान सहिया एप के अद्यतन से जुड़ी जानकारी दी गई और सभी सहियाओं को निर्देश दिया गया कि वे अपने एप में गृह भ्रमण,परिवार नियोजन, पीएलए और अन्य योजनाओं से संबंधित जानकारी समय पर अपडेट करें, ताकि विभागीय रिकॉर्ड समय पर संकलित हो सके। एसटीटी सिंह ने कहा कि एप में अधूरे पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और क्षेत्र में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की रफ्तार बढ़ाई जाए। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर से 26 नवंबर तक जिले में कुष्ठ पहचान अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक सहिया को अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर संदिग्ध मरीजों की पहचान कर स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करने...