सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए अथक प्रयास के बावजूद काफी मतदाता अपने फार्म भरने में रुचि नहीं ले रहे है। ऐसे मतदाताओं की तलास व उन्हें समझाने के लिए आज एसडीएम पूरी टीम के साथ मौहल्ला छता की लेखुवाला बस्ती के कई परिवारों में गई। इन घरों में जाकर एसडीएम श्वेता पांडेय ने फार्म न देने वाले मतदाताओं को समझाया कि फार्म न भरने से उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाएगा और कई सरकारी कार्यों में परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसके बाद कुछ लोगों ने तो एसआईआर प्रपत्र वापिस किए, मगर कई अभी भी वंचित रह गए। एसडीएम के साथ नायबतहसीलदार धर्मेन्द्र सिंह, सुपरवाईजर पारस, बीएलओं जोगेन्द्र सहगल, मोनिका, अंजना व कविता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...