जमुई, जून 27 -- जमुई । हिन्दुस्तान संवाददाता कांग्रेसी नेताओं ने सिकन्दरा प्रखंड अंतर्गत दर्जनों गांव में मां बहन योजनाओं को सरजमीन पर लाने के लिए घर-घर जाकर महिलाओं से मिले और मां बहन योजनाओं के बारे में विशेष जानकारी दिया। प्रखंड के कोड़ासी, बलुआडीह , ईटासागर, मथुरापुर, आजादनगर, भूलो सहित दर्जनों गांवों में इस योजना को लाने में कांग्रेस के नेता जी जान से लगे हुए हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कई टीम मजबूती से कम कर रही है। अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश डेलीगेट धर्मेन्द्र कुमार गौतम ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनेगी तो हर मां बहन को 2500 रुपए हर महीना दिया जाएगा। 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दिया जाएगा। हर व्यक्ति को मान सम्मान दिया जाएगा। सिकन्दरा प्रखंड के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में और माई बहन योजनाओं को धरातल पर लाने के...