गाजीपुर, सितम्बर 16 -- गाजीपुर (जमानियां)। पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची संसोधन का कार्य मंगलवार को ब्लॉक में विकास खंड अधिकारी बृजेश कुमार अस्थाना की अध्यक्षता हुई। विकास खंड अधिकारी बृजेश कुमार अस्थाना ने बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सूची में सुधार कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नामों को सही ढंग से दर्ज करें और गलत नामों को ठीक करें। घर-घर जाकर मतदाता सूची संशोधन कार्य करने के लिए उपस्थित सभी बीएलओ को निर्देश दिया। कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची में संशोधन कार्य शुरू हो गया है। नायब तहसीलदार अवनीश कुमार ने कहा कि अगर मतदाता सूची में किसी का नाम नहीं है तो पूरे पारदर्शी तरीके से संबंधित प्रपत्र भरवा कर उनका नाम दर्ज करें। जिनका नाम मतदाता सूची में गलत तरीके से दर्ज है। उसे ठीक किया जाए। इस दौरान ग्राम पं...