मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत नगर निगम क्षेत्र में वार्ड स्तर पर तैनात बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। गुरुवार को बूथ संख्या 91 के बीएलओ महफूज आलम ने नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी के घर जाकर गणना प्रपत्र के आधार पर मतदाता की जानकारी का भौतिक सत्यापन किया। इस प्रक्रिया में मतदाता पहचान, आधार संख्या और पते का सत्यापन निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित 11 प्रकार के वैध दस्तावेजों में से किसी एक के माध्यम से किया गया। फिर आवश्यक अद्यतन प्रविष्टियों को अंकित किया गया। दरअसल, अभियान के अंतर्गत मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों का भौतिक सत्यापन करने के साथ जरूरत के मुताबिक संशोधन व अन्य प्रक्रिया पूरी की जाती है। : बयान ...