गुमला, नवम्बर 8 -- घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025-26 को लेकर बीएलओ और सुपरवाइजर की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ दिनेश कुमार ने की।बैठक में श्रेणी ए, बी, सी और डी से संबंधित कार्यों की मैपिंग बीएलओ एप के माध्यम से कैंप मोड में कराने पर विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन करें। साथ ही मतदाता सूची में सुधार, विलोपन और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से करने को कहा।उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य लोकतंत्र की बुनियाद से जुड़ा है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत...