कन्नौज, नवम्बर 13 -- फोटो 23 नगर पंचायत कार्यालय में प्रपत्रों की जांच करते बीएलओ व लेखपाल। -15 नवंबर तक हर घर पहुंचेगा गणना फॉर्म, पात्रों के नाम जुड़ेंगे, अपात्रों के हटेंगे तालग्राम, संवाददाता। नगर पंचायत तालग्राम में गुरुवार को चेयरमैन मोहसिन खान उर्फ जानू खान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पंचायत के सभी सभासद, लेखपाल और बीएलओ मौजूद रहे। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गए विशेष एसआईआर अभियान की जानकारी दी गई। इस अभियान के तहत मतदाता सूची को सही और अद्यतन करने का काम किया जाएगा। चेयरमैन मोहसिन खान ने बताया कि आयोग ने घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी जुटाने के लिए डोर-टू-डोर सर्वेक्षण शुरू किया है। इसके तहत प्रत्येक बीएलओ अपने क्षेत्र में जाकर गणना फॉर्म भरवाएंगे। इस फॉर्म की एक प्रति मतदाता के पास रहेगी औ...