अमरोहा, फरवरी 24 -- सपा पीडीए चर्चा कार्यक्रम के तहत पीडीए जन चौपाल का आयोजन रविवार को क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोसाईं में डॉ. राजवर्धन जाटव के आवास पर किया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा संविधान को बचाने के लिए सड़क से लेकर संसद तक किये जा रहे संघर्ष को जन-जन तक पहुंचाना है। जिससे पीडीए के लोग भाजपा की डबल इंजन सरकार के संविधान विरोधी नीतियों को जान सकें और 2027 में समाजवादी की सरकार बनाये। निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी डॉ राजवर्धन जावट ने कहा कि संविधान को बचाना ही पीडीए के लोगों का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। विपिन कौशिक, मयंक प्रताप, सचिन गौतम, साजिद मलिक, कामिल मंसूरी, नौशाद शेख, मोहसिन खान, आदित्य, मोनू, बाबूराम, निशांत, अनुज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...