गाजीपुर, जनवरी 28 -- सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को कृमि मुक्ति अभियान को लेकर ब्लॉक टास्क फोर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के बच्चों में पेट से कृमि मुक्ति को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान उन्हें घर-घर जाकर एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाने को लेकर रणनीति बनाई गई। अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह ने बैठक में शामिल स्वास्थ्य, शिक्षा व बाल पुष्टाहार विभाग के सभी जिम्मेदारों से कहा कि वो अपने दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करें। उन्होंने कहा की बच्चों के समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, पोषण की स्थिति में सुधार व उन्हें गुणवत्तापूर्ण जीवन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम का सफल संचालन महत्वपूर्ण है। कहा कि इसके संबंधित जिम्मेदार कर्मी घर-घर जाकर सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित व अन...