खगडि़या, अगस्त 27 -- बेलदौर । एक संवाददाता विशेष राजस्व अभियान के तहत गत 16 अगस्त से आगामी 20 सितंबर तक चलने वाले अभियान पर जानकार लोग कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस अभियान के तहत राजस्व कर्मचारी एवं उनकी टीम घर घर लोगों से संपर्क कर ऑनलाइन जमाबंदी का प्रिंट कॉपी वितरण कर उसमें सुधार की जाने वाली आवश्यक जानकारी प्राप्त कर शिविर में इसका समाधान करेंगे। लेकिन इसके विपरीत इस प्रपत्र को वितरण करने की जिम्मेदारी आंगबाड़ी केन्द्र, वार्ड सदस्य एवं मुखिया को सौंप कर संबंधित राजस्व कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इससे दर्जनों किसानों को जमाबंदी का प्रिंट नहीं मिल पाया है। इससे वंचित भू-धारक इस प्रपत्र को प्राप्त करने के लिए बिचौलियों का सहारा ले रहे हैं। बिचौलियों के द्वारा ऐसे किसानों से अवैध वसूली कर ऑनलाइन जम...