नई दिल्ली, जुलाई 13 -- The Great Indian Kapil Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का इस शनिवार का एपिसोड फुल ऑफ लाफ्टर रहा। ओटीटी की दुनिया के कई सितारे शो का हिस्सा बने। प्रतीक गांधी, जीतेंद्र कुमार, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा शो पर बतौर गेस्ट नजर आए। बातचीत के दौरान प्रतीक गांधी ने कपिल शर्मा को अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बताया। प्रतीक गांधी ने बताया कि एक्टिंग की दुनिया में कामयाब होने से पहले उन्होंने तमाम तरह के छोटे-बड़े काम किए थे।घर-घर जाकर साफ करते थे टंकियां प्रतीक गांधी ने बताया कि वह घर-घर जाकर तोहफे बांटने का काम कर चुके हैं, इसके अलावा वह कई आयोजनों में हेल्पर का काम भी कर चुके हैं। विजय वर्मा मुंबई आने के बाद का अपना तजु्र्बा बताते हुए कहा, "जब मैं मुंबई आया तो मैंने पानी के टैंकर साफ करने का काम शुरू कर दिया। इसके लिए मैंन...