कटिहार, दिसम्बर 23 -- बरारी। संवाद सूत्र बरारी प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को डीएसई (डोर-टू-डोर सर्वे) एवं पीएसई (प्री-स्पेशल एन्यूमरेशन) के प्रभावी निष्पादन को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बरारी विधानसभा सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता संशाक वर्णवाल ने की। बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ डीएसई व पीएसई कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने सभी संबंधित कर्मियों को निर्वाचन कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अहम हिस्सा है। इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सर्वे कार्य के दौरान घर...