मऊ, जनवरी 24 -- दोहरीघाट(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत गांवो में सीडीओ की सख्ती के बाद पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आशा कार्यकत्रियों ने ताकत झोंक दी है।आशा घर-घर जाकर लाभार्थियों को कैंप तक पहुंचा रहीं। और पंचायत सहायकों, जन सेवा केंद्रों, बीएलई आदि के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवा रहीं है हालांकि, अधिकांश लाभार्थियों के नाम लिस्ट और आधार कार्ड में गलत होने तथा सर्वर धीमा चलने से दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। इस पूरे अभियान का प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. फैजान और बीसीपीएम सुरेंद्रनाथ यादव स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उपकेंद्र नईबाजार, सियरहि और फरसरा खुर्द अंतर्गत आने वाले गांव पनईल, कादीपुर, लामी, भैसाखरग, फरसरा बुजुर्ग, रामपुर धनौली सहित अन्य गांवो में शनिवार को आशा कार्यकत...