बलरामपुर, नवम्बर 8 -- उतरौला, संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र उतरौला के शिवा कॉलेज ऑफ एजुकेशन सभागार में भारतीय जनता पार्टी की ओर से विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी एवं विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी रहे। कार्यकर्ताओं ने अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी से निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची के अद्यतन एवं शुद्धिकरण से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे केवल अभियान का हिस्सा नहीं, बल्कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ के कर्मयोगी हैं। वे घर-घर जाकर नए मतदाताओं को जोड़कर राष्ट्र के भविष्य ...