गढ़वा, नवम्बर 5 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। स्वास्थ विभाग के निर्देश पर 26 नवंबर तक चलने वाले कुष्ठ रोग खोज कार्यक्रम की सफलता को लेकर उपाधीक्षक कक्ष में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ग्राम सहिया घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान करेंगी। कुष्ठ मरीजों की पहचान के बाद निःशुल्क इलाज किया जाएगा। साथ ही विभाग द्वारा प्रोत्साहन के रूप में कुष्ठ मरीजों को 500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर ग्राम स्तर पर जागरुकता अभियान चलाने की अपील की। मौके पर उपस्थित कुष्ठ विभाग के राजेश कुमार ने लोगों को कुष्ठ बीमारी के लक्षण और पहचान करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष आयोजित कार्यक्रम में 74 कु...