भभुआ, नवम्बर 2 -- मतदान करने के महत्व व उसके फायदे के बारे में दे रहे जानकारी श्रम विभाग ने दुकानदारों और कामगारों के साथ बैठक कर किया जागरूक (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विभिन्न विभाग के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। श्रम संसाधान, विद्युत बोर्ड, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग, जीविका परियोजना, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग के कर्मी घर-घर जाकर मतदाताओं को 11 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किए। मतदाता जागरूकता तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए श्रम संसाधन विभाग द्वारा जोरदार ढंग से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में बैनर पोस्टर सहित जिले की विभिन्न दुकानों एवं प्रतिष्ठा...