जहानाबाद, अगस्त 25 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में राजस्व महा अभियान को लेकर वीडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि द्वी सदस्यी दल द्वारा खाता, खेसरा, रकबा, नाम इत्यादि में सुधार करने तथा उतराधिकार, बंटवारा नामांतरण से जुड़े आवेदनों को घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी प्रति एवं पम्पलेट का वितरण ससमय करना सुनिश्चित करेंगे। माइक्रोप्लान के अनुसार प्रत्येक मौजा हेतु गठित तीसरा चरण अनुवर्ती गतिविधियों 21 सितम्बर से 25 अक्टूबर तक प्राप्त आवेदनों को ससमय निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उतराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी कराएँ। साथ ही संयुक्त जमाबंदी के आपसी सहमति या रजिस्टर्ड या कोर्ट द...