मैनपुरी, जनवरी 25 -- हिंदू नवोत्थान समिति के संयोजन में आगामी एक फरवरी को नेशनल इंटर कॉलेज परिसर में हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसकी तैयारियों और सफलता के लिए हिंदूवादी संगठनों, संघ एवं भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र वितरित कर कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में सहभागिता हेतु आमंत्रित कर रहे हैं। समिति के अध्यक्ष पंडित देवेंद्र दीक्षित ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक विनोद भाई, फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी एवं धनवंतरि अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हरिकांत महाराज उपस्थित रहेंगे। शुक्रवार को समिति के सदस्य, संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मोहल्ला जगत नगर सहित आधा दर्जन मोहल्लों में जाकर आमंत्रण पत्र वितरित किए गए और लोगों को कार्यक्रम में आने का आग्रह किया गया।

हि...