सीवान, फरवरी 16 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन करने की कोशिश जारी है। इस क्रम में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के दौरान आशा या अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा पहले तीन दिन बूथ स्तर पर दवा खिलाया गया है। अन्य कार्य दिवस के दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित सुकृत्या के अनुसार 1710 टीम द्वारा गृह भ्रमण कर सामने ही दवा खिलाया जा रहा है। हालांकि, दवा खाने के बाद हल्की सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। शरीर के अंदर फाइलेरिया के परजीवी है तो दवा खाने वाले लाभुकों को उल्टी, सिर दर्द, चक्कर, गर्मी होने जैसी शिकायतें हो सकती है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ ही देर में सब कुछ सामान्य हो जाती है। हालांकि इस तरह की समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में संबंधित आशा कार्यकर्ता द्वारा सरकारी अस्पताल द्वारा गठित आरआरटी को इसकी ...