अयोध्या, सितम्बर 20 -- अयोध्या। 'बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मण्डल डाकघर के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कुंदुर्खा खुर्द, गद्दोपुर, मुमताजनगर, कोटसराय, गोपालपुर, पोरा, दसौली, कन्दई कला, सरेठी, बैदरापुर सहित दर्जनों गांवों में घर- घर सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खेला। सोहावल ब्लाक के कुंर्दुखा खुर्द के प्रधान अनुराग सिंह ने सुकन्या समृद्धि योजना की सराहना करते हुए दर्जनों कन्याओं का खाता आर्थिक सहयोग देकर खुलवाया। इस मौके पर मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने बताया कि रविवार को मण्डल के सभी डाकघरों के गांवों में घर- घर डाक कर्मचारी सम्पर्क कर उन्हें जागरूक करेंगे और बेटियों का सुकन्या समृद्धि खाता खोलेंगे। इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...