नोएडा, जून 22 -- नोएडा। संचारी रोग अभियान के दौरान पानी को स्वच्छ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग क्लोरिन की गोली देगा। साथ ही घर-घर ओआरएस पाउडर के पैकेट भी बांटे जाएंगे। पहली जुलाई से संचारी रोग अभियान शुरू होगा, जो एक महीने तक चलेगा। मानसून के दौरान पीने का पानी के दूषित होने की आशंका बनी रहती है। इससे बचाव के लिए क्लोरिन की गोली बांटी जाएगी। वहीं डिहाइड्रेशन, डायरिया सहित अन्य जलजनित बीमारियों के प्राथमिक बचाव के लिए ओआरएस पाउडर दिए जाएंगे। मलेरिया विभाग की टीम के साथ ही जिले की 700 से अधिक आशा अभियान के तहत घर-घर जाकर डेंगू, मलेरिया, डायरिया, सहित अन्य बीमारियों के संभावित मरीजों की पहचान करेगी। ऐसे मरीजों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा जाएगा। साथ ही घरों में अलग-अलग बीमारियों के मरीजों की सूची भी तैयार की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...