मेरठ, अप्रैल 28 -- मेरठ। शहर के 73 वार्डों से घर-घर कूड़ा कलेक्शन का काम करने वाली कंपनी बीवीजी को एक बार फिर मेयर और नगर आयुक्त ने चेतावनी दी है। कहा है कि अगले दो माह में कंपनी ने सुधार नहीं किया तो नगर निगम बीवीजी का ठेका निरस्त करने पर विचार करेगी। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने कहा है कि सुधार नहीं हुआ तो नियमानुसार कार्रवाई होगी। मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि कंपनी को सुधार तो करना ही होगा। नगर आयुक्त ने बीवीजी कंपनी का काम संतोषजनक नहीं होने पर जनवरी माह में कंपनी के ठेके को सस्पेंड कर दिया गया था। दो माह की जांच के बाद कंपनी को तीन महीने की मोहलत मार्च में दी गई थी। शर्त थी कि अब 73 वार्डों में कहीं से शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। 73 वार्डों के शत-प्रतिशत घरों से कूड़ा कलेक्शन होना चाहिए। कूड़ा गाड़ियों के कर्मचारियों का आम आदमी के साथ...