हाजीपुर, जुलाई 18 -- हाजीपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण की जारी रैंकिंग पर शहर के लोगों के साथ गुरुवार को आपके अपने अखबार ने डिजिटल संवाद किया। इस दौरान लोगों ने खुलकर कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने और कचरा-प्रबंधन की विशेष रूप से पहल की गई है। सभी वार्डों के प्रत्येक घरों में सूखा और गीला कचरा रखने के लिए दो अलग-अलग रंगों का डस्टबिन दी गई है। लोगों में कचरा संग्रहण की आदत डालने की अच्छी कोशिश की गई। जागरूकता अभियान के कारण रैकिंग में अच्छा असर दिखा है। 1. शहर को स्वच्छ बनाने में नगर परिषद ने विशेष पहल की है। सूखा-गीला कचरा प्रबंधन के लिए गृह स्वामियों के बीच डस्टबिन का विरतण किया है। इसका प्रभाव अच्छा रहा। लोगों में निरंतर जारूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। - रवीन्द्र कुमार रतन, साहित्यकार सुभाष नगर 2. शहर के स्वच्छता का ग्राफ पहले से काफी सुधरा है...