छपरा, जुलाई 11 -- तरैया, एक संवाददाता।तरैया रेफरल अस्पताल में बीसीएम ब्रजेश कुमार ने घर -घर बांटने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को ओआरएस व जिंक की गोली दी। इस सम्बंध में रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. आलोक बिहारी शरण ने बताया कि बच्चों में डायरिया की रोकथाम के लिए घर घर जाकर आशा कार्यकर्ता बच्चे की संख्या के अनुसार उक्त दवा का वितरण करेंगी।वहीं डायरिया के नियंत्रण के लिए 30 हजार पॉकेट ओआरएस व 14 हजार जिंक गोली देनी है जो सभी आशा कार्यकर्ताओं को उक्त दवा उपलब्ध करा दी गयी है। आम नागरिक के प्रति विनम्र और संवेदनशील रहे पुलिस: डीआईजी पुलिस केंद्र के बैरक व साफ सफाई का डीआईजी व एसएसपी ने किया निरीक्षण जवानों से उनकी समस्याओं के बारे में ली जानकारी पुलिस लाइन में साफ- सफाई व स्वच्छता पर विशेष फोकस फोटो 13 छपरा पुलिस लाइन का निरीक्षण करते डीआईजी व साथ मे...