पूर्णिया, जून 26 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के निमित्त सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय पूर्णिया में बुधवार को बैठक की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में उक्त से संबंधित सभी प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा माननीय सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण से संबंधित मतदान केंद्रों के लिए अपने-अपने दल से बीएलए-2 को नियुक्त करने के लिए अपील की गयी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01.07.2025 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्यक्रम संसूचित है। इसके त...