मैनपुरी, अक्टूबर 29 -- एसआईआर के तहत जनपद की मतदाता सूची को अपडेट करने की कार्रवाई शुरू हो गई। चुनाव आयोग की वीसी होने के बाद बुधवार को डीएम अंजनी कुमार ने एसआईआर को लेकर आयोग के रुख की तस्वीर साफ की और कहा कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची और वर्ष 2025 की मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं का मिलान होगा। 2003 की सूची में जो लोग शामिल हैं और 2025 की सूची में नहीं शामिल हैं तो उन्हें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। डीएम ने बताया कि घर-घर आने वाले बीएलओ बात करेंगे और जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं आवश्यक दस्तावेज की कार्रवाई कराकर उनके नाम वोटर लिस्ट में शामिल किए जाएंगे। उन्होंने जानकारी दी कि एसआईआर के लिए तीन नवंबर तक अधिकारियों, कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा कराया जाएगा। चार नवंबर से चार दिसंबर तक 13 बिंदुओं से जुड़े दस्तावेजों के साथ...