सीतामढ़ी, सितम्बर 14 -- शिवहर। भाजपा के तरियानी उत्तरी मंडल की बैठक शनिवार को कस्तूरिया गांव स्थित गौरी शंकर मठ पर हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा की सफलता को लेकर आवश्यक विचार विमर्श किया गया तथा कई निर्णय लिए गए। बैठक में सेवा पखवाड़ा के तहत मंडल के विभिन्न गांव में वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान चलाने के अलावा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों का मुप्त इलाज और दवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए बेलसंड विधानसभा प्रभारी शिवलला सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर संपर्क अभियान चलाने और सरकार द्वारा आम लोगों की...