सीवान, सितम्बर 15 -- सीवान, हिंदुस्तान संवाददाता। जिला कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद घर-घर अधिकार योजना से हर घर में खुशहाली आयेगी। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर 28 लाख की सहायता हर परिवार को मिलेगी। ईसमें 2 लाख रुपये उद्योग के लिए गरीब परिवारों को मिलेगा, 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा होगा। इससे निजी एवं सरकारी अस्पताल में इलाज करा सकेंगे, माई-बहिन मान योजना के तहत 2500 रुपए हर जरूरत मंद महिला को मिलेगा, विधवा, दिव्यांग जन एवं वृद्ध पेंशन 1500 प्राप्त होगा। प्रतिवर्ष 200 रुपए की बढ़ोतरी होगी। फ्री टेबलेट योजना के तहत सभी 8 वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को टेबलेट मिलेगा, 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। जि...