पीलीभीत, सितम्बर 10 -- गांव में पशुओं का सौदा करने आए दो लोग रात में ग्रामीण के गोवंश को चोरी कर ले गए। रात में ही जानकारी होने पर ग्रामीण ने तलाश की तो झाडियों में पशुओं का वध करने की तैयारी चल रही थी। ग्रामीण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से ही दो लोगों को पकड लिया। पशुओं को जिंदा बरामद कर लिया। आरोपियों को जेल भेजने के बाद पशुओं को ग्रामीण के सुपुर्द कर दिया गया। थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया खास के रहने वाले प्रमोद पुत्र राम भारत कश्यप ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि मंगलवार की दोपहर दो बजे करीब गांव मैनाकोट के दो लोग उसके घर आए थे। आरोप है कि आबिद शाह उर्फ छोटू और साजिद अली उर्फ साजिद घर में बंधी गाय और बछड़े को खरीदने की बात कही। परिवार के लोगों ने बिक्री करने से मना कर दिया। रात करीब 8:30 बजे जब देखा तो पशु मौके पर मौजूद नह...