गाजीपुर, जनवरी 14 -- मनिहारी, हिन्दुस्तान संवाद। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था की जनजागरण यात्रा मां दुर्गा मंदिर के पास मुहम्मदपुर परवां में पहुंचा। यहां आयोजित सत्संग समारोह में सन्त पंकज महाराज ने कहा कि आप को यह दुर्लभ मनुष्य तन मिल गया, अब इसको बर्बाद मत करना। घर गृहस्थी का काम करते हुये थोड़ा सा समय भगवान के भजन के लिये भी निकालें। इसके लिये जीते जी प्रभु की प्राप्ति करने वाले सन्त सत्गुरु की आवश्यकता है। साथ ही साथ मानव धर्म, मानव कर्म अपनाने की आवश्यकता है। पंकज महाराज ने कहा कि किसी को घर परिवार छोड़ने की जरूरत नहीं है, साधू सन्यासी नहीं बनना है। 24 घण्टे में घण्टा दो घण्टा समय निकाल कर अपना मानव जीवन पाने का उद्देश्य पूरा करा लें। इस अवसर पर जगंबहादुर सिंह यादव, मनबोध यादव, महेन्द्र यादव, प्रभाचन्द यादव, आजाद यादव, नरेन्द्र चौहान,...