प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 5 -- बारिश और सीलन के कारण गुरुवार रात कच्चा मकान भरभराकर ढहने से मायके आई युवती की मौत हो गई। उसके माता-पिता और भाई मलबे में दब गए। गांव के लोगों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। माता-पिता को लालगंज ट्रामा सेंटर में इलाज के बाद घर भेज दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल युवती के भाई को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे में तीन बकरियां भी मर गईं। लालगंज कोतवाली के बाभनपुर निवासी निवासी सतीश शर्मा का सैलून है। उसने एक साल पहले अपनी 22 वर्षीय बेटी सोनम की शादी रायबरेली सलवन के पूरे जबर सिंह कोरमऊ गांव में की थी। राखी पर वह मायके आई थी। उसे दो दिन बाद ससुराल जाना था। परिवार के लोग गुरुवार रात कच्चे मकान में सो रहे थे। रात करीब 11 बजे अचानक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। इसे उसमें सोनम के साथ ही उसकी दो माह की बेटी, पि...