नई दिल्ली, जुलाई 21 -- बिल्डर-बायर फ्रॉड मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामप्रस्थ ग्रुप के दो प्रमोटर्स संदीप यादव और अरविंद वालिया को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने संदीप यादव और अरविंद वालिया के घर और ऑफिस में सोमवार को छापा मारा। गुरुग्राम और दिल्ली स्थित उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी के बाद दोनों प्रमोटर्स को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले 11 जुलाई को कंपनी की 681 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति अटैच कर दी गई थी। ईडी की जांच में पता चला है कि रामप्रस्थ ग्रुप ने 2000 बायर्स से फ्लैट या फिर प्लॉट के नाम पर 1100 करोड़ रुपये लिए। 15 से 20 साल बीत जाने के बाद भी बायर्स को कब्जा नहीं दिया गया है। लोगों ने रामप्रस्थ ग्रुप के प्रोजेक्ट स्काइज, प्रोजेक्ट एज, प्रोजेक्ट राइज और रामप्रस्थ सिटी में अपने घरों का सपना देखा...