नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- लखनऊ समेत प्रदेशभर में घर खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने राजधानी की अवध विहार और वृंदावन योजना सहित प्रदेश की अन्य योजनाओं में फ्लैटों पर भारी छूट देने की तैयारी कर ली है। परिषद की बोर्ड बैठक में लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय के तहत खरीदारों को 22 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी। दिवाली के बाद इन योजनाओं की ऑनलाइन बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी। परिषद की उप आवास आयुक्त पल्लवी मिश्रा के अनुसार जो खरीदार 60 दिन के भीतर पूरा पैसा जमा करेंगे, उन्हें एकमुश्त 15 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही 10 वर्ष की आसान किस्तों में भी फ्लैट खरीद सकेंगे। इसकी ब्याज दर एमसीएलआर प्लस 1 प्रतिशत तय की गई है। किस्त पर फ्लैट लेने वाले अगर बीच में पूरा पैसा जमा करेंगे तो उन्हें दो प्रति...